रीवा में थाने में एसआई ने टीआई को गोली मारी, कंधे में फंसी गोली, सर्जरी के लिए भोपाल से डॉक्टर्स की टीम रवाना

रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा के सिविल लाइन थाने में एसआई बीआर सिंह ने थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को उनके चेंबर में घुसकर गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल टीआई हितेंद्र नाथ को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। टीआई की सर्जरी के लिए भोपाल से डॉक्टरों की टीम रवाना की गई है।घटना सिविल लाइन थाने में गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। उस वक्त थाने में बाकी स्टाफ भी मौजूद था। फायरिंग की इस घटना के बाद एसपी विवेक सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी का कहना है कि इंस्पेक्टर के बाएं कंधे में गोली धंसी है। उनकी हालत गंभीर है। पता चला है कि एसआई बीआर सिंह हमेशा हीन भावना से काम करते थे। वह सीनियर थे, लेकिन अपने कारनामों के चलते प्रमोशन नहीं ले पाए। ऐसे में जूनियर का आदेश मानना उन्हें अच्छा नहीं लगता था, इसीलिए आक्रोशित होकर घटना को अंजाम दिया।
गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे एसआई बीआर सिंह थाने पहुंचे। उस समय टीआई हितेंद्र शर्मा चेंबर में फाइलें देख रहे थे। बीआर सिंह ने टीआई के चेंबर में जाकर पूछा कि मुझे लाइन किसने भेजा। इस पर टीआई बोले- यह एसपी साहब की व्‍यवस्‍था है, उनसे पूछो तो बेहतर होगा। इसके बाद एसआई ने पिस्‍टल निकालकर फायर कर दिया। घटना के वक्त थाने में बाकी स्टाफ भी मौजूद था।फायरिंग की आवाज सुनकर अन्य पुलिसकर्मियों ने टीआई को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं, एसआई को चेंबर में ही बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी। आरोपी एसआई ने अंदर से भी दो फायर किए हैं। फिलहाल ये साफ नहीं है कि उसने गोली खुद को मारी है या मिस फायर किया है।

इधर,अस्पताल में भर्ती टीआई को ब्लड डोनेट करने के लिए अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। डीआईजी मिथिलेश शुक्ला भी उनका हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।

एसआई बीआर सिंह वर्तमान में सिविल लाइन थाने में टीआई शर्मा के अधीनस्‍थ थे। सात दिन पहले ही उन्हें पुलिस लाइन अटैच किया गया था। उनके खिलाफ विभागीय जांचें चल रही हैं। इसके चलते उनका प्रमोशन नहीं हो सका। यही बात उन्हें खटक रही थी। जूनियर का आदेश मानना उन्हें गंवारा नहीं था।

मामले में विधायक राजेंद्र शुक्ल का कहना है कि फिलहाल टीआई की हालत स्थिर है। गोली कंधे और हार्ट के बीच में फंसी है। डॉक्टरों की टीम उन्हें देख रही है। अभी टीआई की जान बचाना प्राथमिकता है।

भोपाल के चिरायु मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम स्टेट प्लेन से रीवा के लिए रवाना की जा रही है। यह टीम रीवा में घायल टीआई की सर्जरी करेगी। इसकी पुष्टि चिरायु मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अजय गोयनका ने की है। रीवा जाने वाली टीम में डॉ. विवेक कान्हारे, कार्डियो थोरेसिक सर्जन, डॉ. निखिल पेंडसे, कार्डियो थोरेसिक सर्जन, डॉ. अमित कर्ना, एनेस्थेटिक, राम गोविंद चौहान, ओटी टेक्नीशियन शामिल है।

Exit mobile version