छत्तीसगढ़
श्री सुदर्शन जन सेवा समिती ने रैली निकाल शत प्रतिशत मतदान करने अपील की
रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर
देवभोग। श्री सुदर्शन जन सेवा समिती ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल शत प्रतिशत मतदान करने अपील किया। कहा नोटा का इस्तेमाल न कर नागरिक होने की जवाबदारी पुरी करें।
श्री सुदर्शन जन सेवा समिति गरियाबंद के तत्वाधान में जिला समिति के सदस्य एवं देवभोग के गणमान्य नागरिको के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें प्रतिशत मतदान के लिए आग्रह किया गया। यह रैली देवभाेग के जानकी कुंड से निकाल पूरे नगर का भ्रमण किया। रैली ने नारे और स्लोगन के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील किया गया।
समिति ने नोटा के इस्तेमाल को भी गैर जिम्मेदाराना बताया। विकास के लिए एक वोट की कीमत को समझाने ओर अपने मनपसंद प्रत्याशी को मतदान करने पर समिति ने जोर देते हुए शत शत प्रतिशत मतदान करने की अपील किया है।