देवभोग। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर में छात्र छात्राओं द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया l एलकेजी से दूसरी कक्षा तक के छात्र छात्राओं को राधा-कृष्ण तथा ग्वाल-वालों की मनमोहक पोशाक पहनाकर आकर्षक ढंग से तैयार किया गया। इसके बाद नन्हें विद्यार्थी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। मौके पर मौजूद विद्यार्थियों, अभिभावको, विद्यालय प्राचार्या,अध्यापक तथा अध्यापिकाओं ने भक्ति भाव से श्रद्धापूर्वक राधा-कृष्ण के जयकारे लगाकर उनका स्वागत किया।
छात्र छात्राओं ने कृष्ण लीला के दृश्यों सहित राधा-कृष्ण के जीवन पर आधारित अनेक प्रेरक प्रसंग, नृत्य व दही हांडी फोड़ प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्राचार्या सुमिता सिंह ने सरस्वती मां व राधा कृष्ण जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्राचार्या ने कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को इसका महत्व बताया।उन्होंने बताया कि, पूरी दुनिया में कृष्ण जैसा पुत्र नहीं और मित्र नहीं। जिन्होंने दुनिया को सत्कर्म पर चलने की राह दिखाई। कार्यक्रम में शिक्षिका हेमलता कश्यप, योगिता साहू, ऐश्वर्या साहू अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं तथा अभिभावकगण उपस्थित रहेl