रीवा @ सुभाष मिश्रा। सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पटेल ने प्रदेश की शिवराज सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार एवं उसका प्रशासन गरीब छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहता है।
उन्होंने कहा कि सिरमौर के सीएम राइज स्कूल में ग्रामीण स्कूलों से कक्षा 10 पास कर आए प्रतिभावान छात्र प्रवेश लेना चाहते हैं, पर विद्यालय में नो वैकेंसी का कोई बोर्ड लगा दिया गया। रमेश पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं कि बच्चों को अपने गांव या ब्लॉक से पढ़ाई करने नहीं जाना पड़ेगा, श्री पटेल ने कहा कि कुछ समय के लिए सीएम राइज स्कूल में एडमिशन ओपन हुए तथा खाली सीटों को तत्काल भर दिया गया विद्यालय प्रबंधक से बात करने पर पता चला कि विद्यालय में न तो बैठने की व्यवस्था है और सीटें भी भर गई हैं इस कारण विद्यालय प्रबंधन एडमिशन देने में हाथ खड़े कर रहा है । ऐसी स्थिति में ग्रामीण अंचल के छात्र निजी विद्यालयों में प्रवेश लेने को मजबूर हो रहे हैं।
श्री पटेल ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री जो छात्र छात्राओं के मामा कहलाने में गर्व महसूस करते हैं उनसे आग्रह है कि गरीब प्रतिभावान बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें तथा सीएम राइज स्कूल में सीटें बढ़ाकर बच्चों को प्रवेश दिया जाय तथा यदि स्कूल भवन में स्थान नहीं है तो अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण किया जाए और जिस तरह अन्य विद्यालओ मे दो पाली में कक्षाएं संचालित हैं उसी तरह सिरमौर विद्यालय में भी संचालित किया जाए जिला कलेक्टर से भी उक्त मामले में हस्तक्षेप की मांग की गई है।