हमर प्रदेश/राजनीति
शिवम संकीर्तन मंडली ने निकाली झांकी
गरियाबंद @ देवीचरण ठाकुर। रथयात्रा के पावन अवसर पर देवभोग के गुंडिचा मंदिर से जगन्नाथ मंदिर तक जब रथयात्रा निकाली गई तो हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रभु जगन्नाथ जी का दर्शन करने उमड़ पड़े ,इस अवसर पर देवभोग के राजापारा के शिवम कीर्तन मंडली का झांकी देखने लायक था ,जगत के नाथ जगन्नाथ जी का विशाल व आकर्षक तस्वीर के साथ झांकी ने सबका मन मोह लिया.
इस मौके पर कीर्तन मंडली के द्वारा भजन व भक्ति गाने के साथ रथयात्रा निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र बना ,राजापारा कीर्तन मंडली के राजेन्द्र सोनी ने बताया कि यह पहली बार ऐसा प्रस्तुति दी गई आने वाले समय मे इससे और ज्यादा आकर्षक रहेगा ।