हमर प्रदेश/राजनीति
सात सूत्रीय मांग को लेकर गरियाबंद शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे जिला इकाई ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे जिला इकाई के बैनर तले अपने सात सूत्रीय मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जल्द समस्या का निराकरण करने हेतु संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 10 दिनों के भीतर नगर में व्याप्त समस्या का निराकरण अल्टीमेटम दिया हैं। वहीं शिवसेना केकलेक्ट्रेट घेराव के दौरान पुलिस बेरिकेट्स को पार करने की कोशिश किया गया जिससे कार्यकर्ताओं व पुलिस के साथ झूमा झटकी भी हुई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी।