देवभोग। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीनापाली में गुरु पूर्णिमा बड़ी धूमधाम से मनाई गई, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा अपने गुरुजनों को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP-2020 के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य के प्रथम दिवस FLN प्रदर्शनी व तुलसी सोरी सीएसी के द्वारा टीएलएम प्रदर्शनी करवाने के पश्चात गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से सीनापली स्कूल में मनाया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष पात्र ने बताया कि गुरु शब्द का संस्कृत में अर्थ होता है : अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना। गुरु किसी व्यक्ति विशेष को नहीं कहते, अपितु गुरु तत्त्व है, गुरु ज्ञान है, ज्योतिपुंज है, जो सम्पूर्ण चराचर जगत में व्याप्त है। कहा जाता है कि किसी व्यक्ति को चिंतामणि मिल जाए तो स्वर्ग के सभी सुख मिल जाते हैं, पर यदि गुरु तत्व प्राप्त हो जाए तो उसे वैकुंठ प्राप्त हो जाता है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे तथा इस कार्यक्रम का संचालन सागर गुप्ता के द्वारा किया गया।