रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज गर्मी पड़ रही है। तेज हवाओं के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। इस गर्मी में चेहरे को स्कार्फ़ और हाथ में दस्ताने से ढककर बाहर निकलने पर भी लोगों को राहत नहीं मिल रहीं है। सोमवार को धमतरी जिला में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जो 46.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को धमतरी जिले के बाद रायगढ़ में 44.3 डिग्री, जांजगीर जिले में 44.1 डिग्री सेल्सियस, और मुंगेली जिले में 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बिलासपुर जिला में तापमान 43.4 डिग्री चला गया । बलौदा बाजार जिला में 43.6 डिग्री, महासमुंद में 43.5 डिग्री तापमान के साथ गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया । सरगुजा जिले में 41.8 डिग्री, कोरिया में 41.4 डिग्री, दुर्ग में 41 डिग्री और राजधानी रायपुर में 41.3 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया। वहीं आज राजधानी का तापमान 42.5 डिग्री पहुंच गया है।