सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी की तलाश जारी

बालोद। जिले से शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आ रही है, जहां पर एक सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। पूरा मामला गुरुर थाना क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र का है पुलिस को जानकारी मिलते ही अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है घटना में जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं आरोपी दूसरे जिले का रहने वाला बताया जा रहा है फिलहाल आरोपी के लिए टीम लगी हुई है।

थाना प्रभारी तूल सिंह पट्टावी ने बताया कि मामले में सबसे पहले अपराध पंजीबद्ध किया गया है धारा 376 के साथ पोक्सो का मामला है और डॉक्टरी मुलाहिजा सहित अन्य सारी फॉर्मेलिटी की जा रही है और हमारी प्राथमिकता है कि सबसे पहले आरोपी को गिरफ्तार किया जाए जिसके लिए टीम लगी हुई है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार युवक जो की चंद्राकर फॉर्म में काम करता है उसने लड़की को वही ले जाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है और घटना के बाद से वह लापता है और वह गरियाबंद जिले से चंद्राकर फॉर्म में काम करने आया हुआ था और उसने मासूम के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है।

बालोद पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने बताया कि दोनों फार्म में काम करते थे और जैसे ही घटना की जानकारी लगी पुलिस ने बिना कोई देरी करिए टीम को रवाना कर दिया है उन्होंने बताया कि जो आरोपी युवक है वह मोबाइल नहीं रखता है ऐसी जानकारी मिली है फिर भी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा उन्होंने बताया कि दोनों मुर्गी फार्म में काम करते थे और दोनों बाहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Exit mobile version