रीवा @ सुभाष मिश्रा। थाना जवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत नीवा सरपंच अमरजीत आदिवासी पर प्राण घातक हमला किया गया जिनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा में करके चिकित्सको ने संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया, सरपंच पर हमला उन्हीं के ग्राम पंचायत दो युवको ने किया है जिनके ऊपर पुलिस प्रकरण दर्ज गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है, वहीं जब घटना की जानकारी वरिष्ठ समाजसेवी वीडी पाण्डेय को लगी तो वो उस समय सिरमौर में थे, बिना देर किए संजय गांधी अस्पताल पहुंच कर घायल सरपंच का डाक्टरो बात कर तुरंत इलाज चालू कराया, श्री पाण्डेय के बेहद करीबी सरपंच अमरजीत आदिवासी पर हुए अमले की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की बात कही है,
नीवा सरपंच अमरजीत आदिवासी के ऊपर हुए प्राण घातक हमले से राजनैतिक लोग बदनाम करने के उद्देश्य से वरिष्ठ समाजसेवी वीडी पाण्डेय का परिवार कह कर गंदी राजनीति कर रहे हैं जबकि वीडी पाण्डेय से उन लोगों का किसी भी प्रकार से कोई लेना देना नहीं है। श्री पाण्डेय ने साफ शब्दों में कहा कि अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति किसी का नहीं होता, पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग की है, अभी रीवा अस्पताल में घालय सरपंच के इलाज में हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं वीडी पाण्डेय,, हालांकि डाक्टरो ने अब खतरे बाहर बताया है।