वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी ने की राजनैतिक पारी की शुरुआत
रीवा @ सुभाष मिश्रा। जाने-माने ख्यातिलब्ध वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक एवं देश के कई राष्ट्रीय समाचार पत्रों एवं मीडिया चैनलों में संपादकीय दायित्व का निर्वहन कर चुके राजनीतिक समीक्षक त्योंथर क्षेत्र के निवासी श्री मधुकर द्विवेदी ने अब राजनैतिक पारी की शुरुआत कर दी है। 45 वर्षों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने के बाद विगत दिवस उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। भोपाल में पार्टी मुख्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी का अंगवस्त्र देकर श्री द्विवेदी का स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा, पूर्व मंत्री तथा रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। सभी ने भाजपा में शामिल होने पर श्री द्विवेदी का स्वागत किया तथा उन्हें बधाई दी।
हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए मधुकर द्विवेदी ने कहा कि एक पत्रकार के रूप में साढ़े चार दशक तक यशस्वी भूमिका निभाने के बाद भाजपा में शामिल होने पर मैं गर्व की अनुभूति कर रहा हूं। भारतीय जनता पार्टी वर्तमान में राष्ट्रीय विचारधारा से ओतप्रोत एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जिसने भारत की गौरव-गरिमा को संपूर्ण विश्व में महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है। भारतीय जनता पार्टी की नीतियों तथा विकासोन्मुखी कार्यक्रमों से देश की तस्वीर बदल रही है और समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है।
श्री द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के नए सोपान नाप रहा है। मध्यप्रदेश की बात करें तो राज्य सरकार जहां एक ओर किसानों, मजदूरों, गरीबों तथा सर्वहारा वर्ग के हित में निरंतर कार्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर लाड़ली बहना योजना द्वारा प्रदेश की महिलाओं को आत्मबल और संबल प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नारी सम्मान की दिशा में उठाया गया यह कदम बहुत सराहनीय है।
श्री द्विवेदी ने कहा कि एक विहंगम दृष्टि डाली जाए तो साफ दिखेगा कि पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में मोदी सरकार में बहुत ज्यादा विकासपरक कार्य हुए हैं। आज पूरी दुनिया भारत की तरक्की का लोहा मान रही है। केन्द्र सरकार जन-जन की भलाई के लिए जमीनी स्तर पर योजनाएं बनाकर जिस तीव्र गति से कार्य कर रही है, वह इस बात का संकेत है कि अब वह दिन दूर नहीं है, जब भारत पूरे मान-सम्मान एवं गौरव-गरिमा के साथ विश्व पटल पर अपना विशिष्ट स्थान बनाएगा।
श्री मधुकर द्विवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर उन्हें इस बात की प्रसन्नता एवं आत्मसंतोष है कि अब मैं राष्ट्रीय विचारधारा से अभिप्रेत राजनैतिक दल के एक सदस्य के रूप में नई भूमिका निभाऊंगा तथा देश व समाज के प्रति अपने दायित्वों का और अच्छे ढंग से निर्वहन कर सकूंगा।श्री द्विवेदी ने भारतीय जनता पार्टी के सभी राष्टीय एवं प्रादेशिक नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें जो भी दायित्व सौंपा जाएगा, पूरी प्रतिबद्धता के साथ वे उसका निर्वहन करेंगे।