ग्राम पंचायतों में आज लगेंगे स्वरोजगार शिविर
रीवा @ सुभाष मिश्रा। शासन की रोजगार मूलक योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को देने के लिए जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 14 जुलाई को स्वरोजगार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ सोनवणे ने बताया कि शिविर प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन में लगाए जा रहे हैं। इस शिविर में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ग्रामीण आजीविका परियोजना ग्रामोद्योग पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, अन्त्यावसायी सहकारी समिति, पशुपालन विभाग, मछली पालन विभाग सहित समस्त स्वरोजगार मूलक योजनाओं के आवेदन पत्र भरवाए जाएंगे। संबंधित विभागों के अधिकारी विभागीय योजनाओं से संबंधित पंपलेट जनपद पंचायतों के माध्यम से शिविर में उपलब्ध कराएं। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र भरवाएं। इन आवेदन पत्रों का संकलन एवं विभागवार कार्यवाही 15 जुलाई को जनपद स्तर पर आयोजित शिविर में की जाएगी।