डिंडो के पांच बालिकाओं का चयन संभाग स्तर पर
अंडर 17 वर्ष बालक – बालिका जिला स्तरीय शालेय खो – खो प्रतियोगिता संपन्न
बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शालेय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न कराई जा रही है, जिसमें ब्लॉक, जिला, राज्य और नेशनल विभिन्न खेलों का प्रतियोगिता करायी जाती है जिसमे देश भर के स्कूलों से खिलाड़ी भाग लेते है।
उसी तर्ज पर सभी जिलों और संभागों में प्रतियोगिता करायी जा रही है, जिसमें बलरामपुर रा. गंज में खो – खो बालक – बालिका का जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न कराया गया, जिसमें खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जिला का टीम चयन किया गया। इसमें शा.उ.मा.वि. डिंडो के 5 छात्रा रानी देवांगन, प्रभावती, सुनीता, मानकुंवर, और राजकुमारी शामिल है। इनके चयनित होने पर प्राचार्य महेन्द्र मरावी, व्यायाम शिक्षक मुकेश विश्वकर्मा एवं शाला परिवार ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।