छत्तीसगढ़
Raipur : बीपी पुजारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में लॉटरी सिस्टम से बच्चों का चयन
0 एलकेजी और क्लास वन के लिए लॉटरी निकाली गई लॉटरी
रायपुर। बीपी पुजारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आज सुबह एलकेजी और क्लास वन के लिए लॉटरी सिस्टम से बच्चों का चयन किया गया। वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी, शिक्षा विभाग से शुक्ला मैडम एवं स्कूल के प्राचार्य अंजू सूट, शिक्षक गण एवं पालक गण उपस्थित रहे। एलकेजी के लिए 530 तथा क्लास वन के लिए 461 आवेदन आए थे, एलकेजी में मात्र 20 ही सीट स्कूल में है।