किसानों को किया गया विभिन्न फसलों के बीज का वितरण

सूरजपुर। आज जिले के प्रतापपुर में धरती आबा जनजाति उत्कर्ष योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एस.जयवर्धन के निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन तथा कृषि विभाग के उपसंचालक संपदा पैकरा के मार्गदर्शन में वन अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त पट्टा धारकों को धरती आबा जनजाति  उत्कर्ष योजना के तहत किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर सरसों बीज एवं एस.एम.एस.पी योजना के अंतर्गत चना बीज 60 प्रतिशत अनुदान पर, एवं  एन एफ एस एम योजना के अंतर्गत मसूर मिनिकिट किसानों को बीज वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषकों के बीच कृषि विभाग की विभिन्न आधुनिक कृषि करने की तकनीक का प्रचार प्रसार और साथ ही साथ कृषकों के बीच धान की बदले अन्य फसलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रांगण में ग्राम पंचायत के सरपंच, जनपद सदस्य समिति के अध्यक्ष, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शिव शंकर यादव, कृषि विकास अधिकारी अचल राजवाड़े, आकांक्षी ब्लॉक फेलो विनोद प्रजापति और क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अभिषेक सिंह की उपस्थिति में किसानों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सरसों चना मसूर के बीच का वितरण किया गया।

Exit mobile version