सुरक्षाकर्मियों ने एक बड़ी सफलता की हासिल, 16 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

बीजापुर। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाकर्मियों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गुरवार को बीजापुर कोटाबलिया थाना क्षेत्र में डीजीआर और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर 11 माओवादियों को गिरफ्तार किया। इसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने उसूर थाना क्षेत्र से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली एवं डीआरजी के बल ने शासन विरोधी नारें, बंद के आह्वान आद‍ि के बैनर एवं पाम्पलेट के साथ गोरना-पड़ियापारा से 11 माओवादियों को पकड़ा। साथ ही डीआरजी, थाना उसूर, कोबरा 205 बटालियन एवं सीआरपीएफ 196 बटालियन की कार्यवाही में भुसापुर से 5 मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया। पकड़े गये माओवादी आईईडी प्लांट करने, रोड काटने, शासन विरोधी, जन विरोधी, बंद के आह्वान के पाम्पलेट बैनर लगाने की घटना में शामिल थे। माओवादियों के विरूद्ध थाना कोतवाली एवं उसूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।

Exit mobile version