छत्तीसगढ़
सुरक्षा बलों ने एक बार फिर से नक्सलियों के मनसूबों पर फेरा पानी, आईईडी बरामद
रिपोर्टर – किशोर कुमार रामटेके
दंतेवाड़ा। पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज, उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.) निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा आर.के. बर्मन व एसडीओपी कपिल चन्द्रा के नेतृत्व में चलाये जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत आज डीआरजी, सीएएफ का संयुक्त बल ग्राम हिरोली, बेंगपाल की ओर एरिया डोमिनेशन नक्सल गश्त सर्च के लिए रवाना हुए थे।
गश्त सर्च के दौरान ग्राम बेंगपाल के पास पगडंडी में संदेहास्पद वस्तु दिखाई दिया, जिसे सावधानीपूर्वक चेक करने पर कमांड आईईडी लगभग 3 किलो होना पाया गया। जिसे डिस्पोजल हेतु सावधानीपूर्वक सुरक्षार्थ कब्जे में लिया गया।