दंतेवाड़ा। सुरक्षाबलों को एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। दंतेवाड़ा जिले में जवानों ने एक कुख्यात इनामी माओवादी को गिरफ्तार किया है।
दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र से कुख्यात माओवादी आयता मरकाम को डीआरजी और बस्तर फाइटर ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार माओवादी के खिलाफ थाना अरनपुर में छत्तीसगढ़ विशेष जनसुरक्षा अधिनियम, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और IPC के अन्तर्गत विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 08 अपराध दर्ज हैं। यह कुख्यात नक्सली अरनपुर IED ब्लास्ट, विधानसभा चुनाव के दौरान IED लगाना, पुलिस बल पर हमला, ग्रामीणों की जनदालत में हत्या जैसी बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है।