रीवा में मुंह के बल गिरा सचिव, मौत, रात में मोपेड बाइक से लौट रहे थे घर, कच्चे रास्ते में फिसले, सुबह मृत मिले, हत्या का आरोप

रघुनाथगंज चौकी के उमरिया चौबान गांव का मामला

रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा जिले के लौर थाना अंतर्गत उमरिया चौबान गांव में एक सचिव की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। सुबह मृत पड़ा शव देख परिजनों ने डायल 100, रघुनाथगंज चौकी व लौर थाने को सूचना दी। जानकारी के बाद थाने की पुलिस पहुंची है। जहां परिजनों ने पुलिस अफसरों के सामने हत्या का आरोप लगाया है। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद जिला मुख्यालय से एसएसएल टीम पहुंची है।

जिसने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतक के मुंह और कान में खून दिखा है। वहीं सिर में गिरने के घाव है। ऐसे में आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। फिलहाल पंचानामा कार्रवाई कर शव को मऊगंज सिविल अस्पताल में पीएम के लिए भेजवाया गया है। वहां मर्ग कायम कर लिया गया है। इधर लौर पुलिस ने हत्या और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। रघुनाथगंज चौकी प्रभारी एएसआई महेन्द्र सिंह बागरी ने बताया कि मंगलवार की सुबह 7 बजे उमरिया चौबान गांव में एक बुजूर्ग के शव मिलने की जानकारी आई थी। ऐसे में तुरंत चौकी व थाने का बल पहुंचा है। मृतक की शिनाख्त विक्रमादित्य दुबे पुत्र रामशिरोमण दुबे 58 वर्ष के रूप में की गई है। परिजनों का कहना है कि विक्रमादित्य दुबे पंचायत विभाग में सचिव के पद पर पदस्थ है। वे रोजाना की तरह सोमवार की रात घर आ रहे थे, पर नहीं पहुंचे। दूरभाष के माध्यम से परिजनों ने रिश्तेदारों व सहयोगियों से जानकारी ली। जब कुछ भी नहीं पता चला तो परिजन सो गए। इसी बीच 25 जुलाई की सुबह घर को जोड़ने वाले कच्चे रास्ते में विक्रमादित्य दुबे मृत मिले। उनके घर तक पगडंडियों वाली सड़क है। ऐसे में खेतों की मेड़ पार करते हुए जा रहे। इसी बीच हादसे का शिकार हो गए।

फॉरेंसिक यूनिट का कहना है कि सचिव रात में मोपेड बाइक से घर जा रहे थे। पर अनियंत्रित होकर मुंह के बल गिर गए। इसी बीच बाइक में पैर फंस गया। उनको हिलने डुलने का समय नहीं मिला। ऐसे में दम घुट गया। रातभर खेत में पड़े रहने के कारण सुबह तक मौत हो गई। पुलिस की मानें तो मौत की असली वजह पीएम रिपोर्ट के बाद आएगी। शव परीक्षण में कान के आसपास खून दिखा है। जिसको देखकर परिजन हत्या मान रहे है। लौर थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने कहा कि विधि अनुसार जांच चल रही है।

Exit mobile version