नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट मुकाबला आज यानी 2 फरवरी को विशाखापट्टम में खेला जाएगा। पहला मैच जीतकर इंग्लैंड ने लीड बना ली है। इस बीच इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
टीम में कुल मिलाकर दो बदलाव किए गए हैं। पहले टेस्ट में आराम कर रहे जेम्स एंडरसन की टीम में वापसी हुई है। वहीं मार्क वुड को अब आराम दिया गया है। पहले टेस्ट में खेलते हुए मार्क वुड को एक भी विकेट नहीं मिला था। अब एंडरसन कैसा प्रदर्शन करते हैं, ये देखना होगा। इसके अलावा जो दूसरा बदलाव किया गया है। उसमें जैक लीच की जगह शोएब बशीर को मौका दिया गया है।
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।