छत्तीसगढ़स्वास्थहमर प्रदेश/राजनीति
मौसमी बीमारी ने लोगो को किया परेशान, ओपीडी में लगी पीडितों की लाइन
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद में मौसम बदलते ही उमस ने लोगों को खासा परेशान किया हुआ है, इससे कि अब मौसमी बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है, 50 बिस्तर के जिला अस्पताल में मरीजों की लाइन लगी हुई है। उल्दी–दस्त, सर्दी, बुखार और सिर दर्द सहित अन्य मौसमी बीमारी के मरीज बड़ी संख्या में उपचार कराने लगातार पहुंच रहे हैं।
आलम यह है कि वार्ड मरीजों से पूरी तरह से भरे पड़े हैं, साथ ही मरीजों की संख्या अधिक होने से बरामदें तक में बिस्तर लगाकर मरीजों के इलाज किए जा रहे हैं, इसके साथ ही ओपीडी में मौसमी बीमारी से पीडितों की लाइन लगी हुई है। बिगड़ते हालात को देखते हुए चिकत्सा विभाग ने भी एडवायजरी जारी कर सावधानी बरतने की अपील किया है।