सर्चिंग पर निकले जवानों ने तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से बैनर पोस्टर बरामद

बीजापुर। जिले के जांगला थाना क्षेत्र के फुल्लोड़ व जैगुर के जंगल से सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया हैं। उनके कब्जे से बैनर पोस्टर बरामद किया गया हैं।

पुलिस के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के लिए जांगला थाना से डीआरजी व थाना जांगला की टीम माटवाड़ा, फुल्लोड़ व जैगुर की ओर गस्त सर्चिंग पर निकली हुई थी। अभियान के दौरान फुल्लोड़ जैगुर के मध्य जंगल से तीन संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। जिन्हें सुरक्षाबल के जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पकड़े गए नक्सलियों में बोटी पोडियाम उर्फ कोंदा पिता हिड़मा पोडियाम उम्र 25 निवासी डोडुम, सोनकु पादम उर्फ बुरका पिता मासों पादम उम्र 29 निवासी डोडुम, रामनाथ कश्यप पिता मोगड़ू कश्यप उम्र 28 निवासी माझीपारा फुल्लोड शामिल हैं। इनके कब्जे से बैनर पोस्टर बरामद किया गया है। पकड़े गये नक्सलियों के विरुद्ध जांगला थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्ययालय बीजापुर में समक्ष पेश किया गया है।

Exit mobile version