मगररोड़ा। एसडीएम और तहसीलदार के द्वारा फिर बरामद किया गया एक ट्रैक्टर उड़ीसा का धान। छत्तीसगढ़ के धानमंडी में खपाने के मंशा लाया जा रहा था धान ।
मुखबिर के सूचना के अनुसार एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने उड़ीसा छत्तीसगढ़ सीमा में पकड़ा है ।यह कार्रवाई रविवार की देर रात दस बजे मगररोड़ा गांव के पास की है । चालक ने बयान में ओडिसा के मालगांव से धान लाने की बात स्वीकारी है वहीं ट्रैक्टर और धान को जब्त कर देवभोग थाने को किया गया सुपुर्द ।इन दोनों उड़ीसा से धान लाकर अपने-अपने घर और गोदाम में डंप करने का बहुत बड़ा नेटवर्क कर रहा है काम ।कलेक्टर द्वारा सक्त हिदायत दिया गया है कि , उड़ीसा छत्तीसगढ़ के हर सीमा में चेक नाका बनाया जाए और उड़ीसा से लाया जा रहा धान को छत्तीसगढ़ लाने से रोका जाए बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद होते हुए धान का तस्करी जारी है ।