स्काउट गाइड ने निकली मतदाता जागरूकता रैली, अपने मताधिकार का उपयोग करने का दिया संदेश
गरियाबंद। भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर आज स्काउट गाइड द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली में स्काउट गाइड के सदस्य स्कूली बच्चों ने भाग लिया। रैली के माध्यम से बच्चों ने लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया। साथ ही शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।
मतदाता जागरूकता रैली जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव के मुख्य आतिथ्य व जिला आयुक्त गाइड रेखा शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, जिला सचिव रोमन लाल साहू, जिला संगठन आयुक्त स्काउट आशीष कुमार साहू व जिला संगठन आयुक्त गाइड सीमा साहू के नेतृत्व में जिला स्तर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा के उपरांत स्काउट गाइड द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
उक्त कार्यक्रम सेजस प्राचार्य दीपक कुमार, बौद्ध प्रभारी प्राचार्य धर्मेंद्र ठाकुर, प्रभारी प्राचार्य बलदाऊ ध्रुव, मीडिया प्रभारी पूरन लाल साहू, टेक्निकल प्रभारी चौतन्य यदु, जिला भोजन प्रभारी प्रेमलाल साहू, विकास खंड सचिव लूकेश्वर प्रधान, सरस्वती शिशु मंदिर के स्काउट प्रभारी गोविंद किशोर सिन्हा, कन्या शाला प्रभारी गाइड प्रभारी वर्षा पटेल, प्रभारी किरण कुमार सारथी और अन्य विद्यालय स्काउट गाइड के साथ आए प्रभारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।