छत्तीसगढ़ में आज से खुलेंगे स्कूल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाला प्रवेश उत्सव में होंगे शामिल

रायपुर। आज से नए शिक्षा सत्र और शाला प्रवेश उत्सव की शुरुआत हो रही है। भीषण गर्मी की वजह से 16 जून की जगह 26 जून से स्कूल खोलने का फैसला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिया था। मुख्यमंत्री बघेल स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा पिछले वर्ष राज्य में 5173 बालवाड़ियां शुरू की गई थी इस साल 4318 और खोली जा रही हैं अब इनकी संख्या बढ़कर 9491 हो जाएगी इन सभी बालवाड़ियों में स्थानीय बोली में बच्चे पढ़ेंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने यह भी कहा प्रदेश में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत अंग्रेजी माध्यम के 377 और हिंदी माध्यम के 350 स्कूल शुरू किए गए हैं।

मुख्यमंत्री स्कूल जन योजना के तहत 29,284 स्कूलों की मरम्मत के लिए लगभग ₹2000 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। प्रदेश में 20 भाषाओं और बोलियों में द्वि भाषीय पुस्तकें तैयार की गई। जिसमें छत्तीसगढ़ में रहने वाले बच्चों को अपनी मातृभाषा में पढ़ाई की शुरुआत करने का अवसर मिल सकेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हमारा संकल्प है कि प्रदेश में उत्कृष्ट शिक्षा का वातावरण तैयार करने के लिए सभी व्यवस्थाएं स्कूल खुलने के पहले दिन से सुनिश्चित हो।

Exit mobile version