गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद में मलेरिया से स्कूली छात्रों के मौत का सिलसिला नही थम रहा। कुछ दिन पहले जरंडी में रहने वाली 11 वर्षीय छात्रा कौशल्या की मौत हो गई, इस मौत के बाद जिले में मलेरिया से मौत की संख्या अब 03 हो गई। मामले की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग के टीम को गांव के नदी में आए बाढ़ के कारण बैरंग लौटना पड़ा था। लेकिन दूसरे दिन NDRF की मदद से बागड़ी नदी को पार कर, प्रशासन की टीम मृतिका के गांव पहुंची। टीम में मलेरिया रोधी अभियान टीम के स्टेट कोर्डिनेटर भी मौजूद थी। टीम ने मलेरिया के लक्षण दिख रहे 53 लोगों की जांच किया। जिसमें दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया।
आपको बता दे कि पखवाड़े भर पहले मैनपुर ब्लॉक के गांव में मृत दो छात्राओं की तरह कैशिल्या की जांच रिपोर्ट मलेरिया पॉजिटिव आया हुआ था। गरियाबंद में लगातार हो रहे मौत ने मलेरिया रोधी अभियान पर सवाल खड़ा कर दिया है।