गणतंत्र दिवस पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिला के पलनार संकुल केंद्र के हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह छात्र-छात्राओं के मनमोहक सामूहिक लोक नृत्यों में संस्कृति एवं एकता का समावेश रहा। समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं लोकगीतों से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
वही किरंदुल के विद्यानागर मे भी ध्वजारोहण एवं बच्चों के द्वारा रैली निकालकर गणतंत्र दिवस मनाया गया, वही किरंदुल के वार्ड क्रमांक 6 मल्लप्पा कैंप में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण, कंप्यूटर प्रशिक्षण, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण,प्राप्त कर रही महिलाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किरंदुल थाना के थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू पत्रकार किशोर कुमार रामटेके पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह उपस्थित थे।