सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग में उत्साह एवं उमंग के साथ मना शाला प्रवेशोत्सव

देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय देवभोग में नए सत्र के शैक्षणिक 2023-24 शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के नवीन प्रवेशी भैया- बहनों का स्कूल में तिलक लगाकर स्वागत किया गया , वहीं पुस्तक वितरण कर मिठाई खिलाया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिद्धेश्वर पाडे सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी नारायण। सूर्य मन यादव उपस्थित रहे ।आज सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय बड़ी उत्साह एव उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने बताया कि शाला प्रवेशोत्सव उत्सव संबंधित शासन की योजना के बारे में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि में नव प्रवेशी एवं नवकक्षा प्रवेशी भैया बहनों को आशीर्वाद प्रदान किया।

उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य नरेंद्र कुमार साहू, प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी, आचार्य देवआनंद ,अजय नेताम, रघुवर कश्यप ,अरविंद नागेश, हेमंत यादव, राजकुमार यादव लक्ष्मीनारायण कश्यप, ओमकालेश्वर ठाकुर, सनातन कश्यप ,अभिराम बीसी दीदी अनीता बेहरा ,मधु रघुवंशी एवं संचालन समिति के विजय मिश्रा, तस्मीत पात्र लक्ष्मीकांत बेहरा , रामकुमार नागेश आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version