रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
किरंदुल। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में स्थित एनएमडीसी परियोजना स्कूल के प्रांगण में आए दिन कोई ना कोई शदियों के लिए टेंट एवं कैटरिंग की व्यवस्था की जाती है। पार्टी होने के बाद मैदान का हालात ऐसी होती है, कि स्कूली बच्चे वहां पर मजबूरी में कचरा और कूड़े करकट के बीच बैठकर खाने को मजबूर हो जाते हैं।
शादियों में मादक पदार्थ व् मांसाहार का भी भरपूर उपयोग किया जाता है, जगह-जगह दारू की बोतल है एवं हड्डियों के टुकडे देखे जा सकते हैं। इस स्कूल में लेबर के बच्चे अध्यनरत है। कई बार देखा गया है कि स्कूल के बच्चे इन झूठे मांस के टुकड़ों को खाते रहते हैं। एनएमडीसी किरंदुल परियोजना होने के बाद भी इतनी बड़ी लापरवाही आखिर जवाबदार कौन।