सर्व आदिवासी समाज ने किया मणिपुर हिंसा के विरोध में जंगी प्रदर्शन
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। सर्व आदिवासी समाज ने आज मणिपुर हिंसा के विरोध में जंगी प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। सर्व आदिवासी समाज मणिपुर सरकार और केंद्र सरकार के विरोध में रैली निकालकर तिरंगा चौक में केंद्र और मणिपुर सरकार का पुतला दहन किया और एस डीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को फांसी देने की मांग किया।
आदिवासी समुदाय ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि मणिपुर में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर बर्बरता पूर्वक उसके साथ कायराना हरकत किया गया हैं। जिसका जिम्मेदार केंद्र और मणिपुर सरकार हैं। घटना की जब सोसल मीडिया में जब खबर वायरल हुआ तब जाकर सरकार की आंखे खुली, और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से काम नही चलेगा आरोपियों को फांसी होना चाहिए घटना काफी निंदनीय हैं। आदिवासी समाज में काफी आक्रोश है।