सर्व समाज महिला प्रकोष्ठ ब्लाक इकाई कोयलीबेड़ा ने की कोयलीबेड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महतारी एक्सप्रेस 102 एंबुलेंस की मांग
कांकेर @ धनंजय चंद। सर्व समाज महिला प्रकोष्ठ ब्लाक इकाई कोयलीबेडा के दर्जनों महिला जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टोरेट कार्यालय में पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने बताया कि कोयलीबेड़ा को ब्लाक मुख्यालय बने 59 वर्ष हो रहा है और कोयलीबेड़ा सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में अब तक 102 एंबुलेंस की सुविधा नहीं है जबकि क्षेत्र के 18 पंचायत के 68 गांव के गर्भवती महिलाओं के लिये महतारी एक्सप्रेस वाहन 102 एंबुलेंस की सुविधा नही मिल पा रही है जबकी वर्तमान 68 गांव के गर्भवती महिलाओं की
संख्या लगभग 220 है, जिसमे गर्भवती महिलाओं के प्रसव के दौरान सामादियक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने में काफी समस्याएं झेलनी पड़ती है। इसलिए सर्व समाज महिला प्रकोष्ट ब्लाक इकाई कोयलीबेड़ा ने क्षेत्र की महिलाओं की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द महतारी एक्सप्रेस वाहन 102 दिलाने की मांग की है ।