Kanker : 13 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

कांकेर @ धनंजय चंद। तेंदूपत्ता का सैकड़ा छह सौ रुपये देने और नगद भुगतान करने जैसे तेरह सूत्रीय मांग को लेकर सैकड़ों आदिवासीयों ने संगम में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में आसपास के दर्जनों गांव के महिला पुरुष इकट्ठा हुए । रैली निकाली और राज्यपाल के नाम आरआई को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि तेंदू पत्ता का सैकड़ा छह सौ रुपये एवं नगद भुगतान किया जाए,संगम में जिला सहकारी बैंक,स्टेट बैंक शाखा खोलने जैसे तेरह मांग शामिल है।

Exit mobile version