0 महापौर एजाज ढेबर, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सभापति प्रमोद दुबे, जोन 6 अध्यक्ष निशा देवेन्द्र यादव ने किया वितरण
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने राजधानी शहर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला संजय नगर में सरस्वती योजना के अंतर्गत साइकिल एवं गणवेश वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। जिसके पश्चात स्कूल के बच्चोँ को साइकिल का स्कूल के गणवेश सहित वितरण किया गया।
महापौर एजाज ढेबर , रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल , नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे , शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 की पार्षद एवं नगर निगम जोन 6 की जोन अध्यक्ष निशा देवेन्द्र यादव ने संजय नगर शाला के बच्चों को सरस्वती योजना में साइकिल एवं शासन की योजना के तहत स्कूल का गणवेश मिलने पर मंच से हार्दिक बधाई दी।