एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत वन डीएवी स्कूल मुंगझर के परिसर में रोपे गये पौधे, सुरक्षा का लिया संकल्प

देवभोग से देवीचरण ठाकुर

देवभोग। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर में एक पेड़ मां के नाम महावृक्षारोपण अभियान 2024 के तहत् विद्यालय परिसर मे कई छायादार फलदार पौधो का रोपण करते हुए प्रकृति के प्रति स्नेह, सम्मान और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। विद्यालय द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि वन रेंजर अश्विनीदास मार्चल्य, लघु वनोपज प्रबंधक रुद्र राठौर, हेमसिंग ठाकुर उपवन क्षेत्रपाल, गजेंद्र पुष्प बिहारी सहायक ग्रेड 3 वन विभाग देवभोग, विद्यालय के प्राचार्या सुमिता सिंह, राष्ट्रिय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी नीरज कुमार साहू, समस्त छात्र छात्राएं और समस्त शिक्षक- शिक्षिकाये द्वारा लगभग 100 वृक्षारोपण किया गया l

बच्चों द्वारा सुरक्षा का शपथ भी लिया गया विद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ अपने मां के नाम लगाने का आह्वान किया है, क्योकि पेड़ मां के समान होती है. मां से सभी का लगाव होता है, इसलिए जब हम मां के नाम पौधा लगाएंगे तो सुरक्षा भी करेंगे और पेड़ो में देवताओं का वास होता है पेड़ हमे फल देने के साथ साथ अपनी सीतल छाया भी प्रदान करता है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिक्षक ऋषभ नायक, अजय कश्यप, झंसकेतन सोनी, मनोज सोनवानी, गोपाल ताम्रकार, वैजंती निषाद, संगीता साहू,प्रियंका विश्वकर्मा, ऐश्वर्या साहू, शिवांक सिंह , प्रीतिका साहू,हेमलता कश्यप, सवास्तिका जोशी ने विशेष सहयोग प्रदान किए l वृक्षारोपण कार्यक्रम सफल रहा l

Exit mobile version