एनएसयूआई कोंडागांव जिला उपाध्यक्ष बनी संतोषी नेताम ,युवा कंधे को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
कोंडागांव @ रूपेंद्र कोर्राम। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले होने वाली चुनावी तैयारियों के मद्देनजर एनएसयूआई संगठन का विस्तार कर रहे हैं। एनएसयूआई कोंडागांव ने जिला उपाध्यक्ष की सूची जारी की है। जिसमें कोंडागांव जिला उपाध्यक्ष के रूप में जिला पंचायत सदस्य सु.श्री संतोषी नेताम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस नियुक्ति से एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। विधायक संतराम नेताम समेत समस्त कांग्रेसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इस नवीन पद हेतु संतोषी नेताम को शुभकामनाएं दी हैं।इस सम्बंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एनएसयूआई कोंडागांव के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष संतोषी नेताम ने बताया कि इस नवीन दायित्व के लिए मैं माननीय विधायक संतराम नेताम, एनएसयूआई I के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डे,एनएसयूआई कोंडागांव जिला अध्यक्ष श्री दुष्यन्त राणा, एनएसयूआई कोंडागांव प्रभारी आयुषी मिश्रा,राज्य योजना आयोग के सदस्य धन्नू मरकाम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बड़ेराजपुर के अध्यक्ष हीरालाल नेताम एवं समस्त शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करती हूँ। जिस प्रकार से माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत के छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाई है। उसी प्रकार 2023 के विधानसभा चुनाव में भी एनएसयूआई का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ काम करेगा और केशकाल विधानसभा समेत समूचे प्रदेश में कांग्रेसी प्रत्याशी को जिताकर पुनः कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। संतोषी नेताम ने आगे कहा की संगठन ने मुझ पर भरोसा जताकर मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किये हैं। मैं हृदय से इस जवाबदेही देने के लिए सभी का आभार व्यक्त करती हूं, और जो मुझे दायित्व सौंपा गई है उसे में पूरी ईमानदारी से निभाउंगी एवं इसके साथ ही संगठन के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गण एवं शीर्ष नेतृत्व का तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं।