राजिम कुंभ कल्प मेला में संत समागम उद्घाटन समारोह 3 को
शंकराचार्य स्वामी, महामंडलेश्वर सहित साधु संत रहेंगे मौजूद
राजिम। राजिम कुंभ कल्प मेला में आज 3 मार्च शाम 4.30 बजे संत समागम का उद्घाटन होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अनंत श्रीविभूषित ज्योतिष मठ बद्रीनाथ पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज, अनंत विभूषित ज्योतिष मठ द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल करेंगे। इस अवसर पर सांसद, विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। वहीं शंकराचार्य स्वामी, महामंडलेश्वर सहित साधु-संतों का आशीष वचन होगा।
जानकारी के अनुसार शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती दोपहर 3.45 बजे रायपुर बोरियाकला से राजिम के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 4.30 बजे राजिम पहुंचकर संत समागम का उद्घाटन करेंगे। शंकराचार्य महाराज जी 6.15 को राजिम से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।