संत दांडी स्वामी ने विपक्षी कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा अधर्मियों की पार्टी

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। राजिम कुंभ कल्प में संत समागम की शुरुवात से पहले संतों के लिए तंबुओं और टेंट की नगरी बनाया जा रहा है, जहां देशभर से पहुंचने वाले संत समाज के लोग त्रिवेणी संगम के मध्य में बने संत कुटिया में निवास करेंगे, वहीं अलग अलग अखाड़ों से नागा साधुओं के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है, इस बार राजिम कुंभ कल्प को रामोत्सव का थीम दिया गया है।

वहीं राजिम कुंभ कल्प में पहुंचे संत दांडी स्वामी ने विपक्षी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस को अधर्मियों की पार्टी बता दिया है, साथ ही राजिम कुंभ कल्प के काम में लगे इवेंट कंपनी के काम पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इस बार राजिम कुंभ के काम में लगे इवेंट कंपनी का अनुभव काफी कम है, यही वजह है, कि जो काम इवेंट को करना है, वो काम संतों को अपने टेंट में करना पड़ रहा है।

दांडी स्वामी ने बताया कि इस बार राजिम कुंभ में नेपाल से जगद्गुरु बाला संत मौन शरण देवाशरण जी महाराज भी पहुचेंगे, 3 तारीख को संत समागम की शुरुवात होगी और 4 तारीख को पवित्र शाही स्नान का आयोजन है और 8 तारीख को महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जाएगा।

Exit mobile version