नकली सोना देकर लाखों रूपए की ठगी करने वाला राजस्थान का अंतर्राज्यीय ठग संत आदेश दास उदासी उर्फ भगत सिंह गिरफ्तार
रायपुर। नकली सोना देकर लाखों रूपए की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय ठग संत आदेश दास उदासी उर्फ भगत सिंह उर्फ भक्ति सिंह को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के पास से ठगी के 80,000 रुपए नकद एवं घटना में प्रयुक्त 1 मोबाइल जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर निवासी गोपा शर्मा ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके घर विगत दो वर्षाे से एक साधु संत आदेश दास उदासी आया करते थे, चूंकि प्रार्थिया स्वयं एक सनातनी पौराणिक ब्राम्हण परिवार से है, जिससे वह घर आए साधु संतो का यथा संभव सम्मान करती थी। संत आदेश दास उदासी प्रार्थिया के उज्जवल भविष्य हेतु सिद्ध किए हुए रूद्राक्ष, तांबे के सिक्के इत्यादि प्रार्थिया को दिया करते थे और प्रार्थिया भी उन्हें आर्थिक मदद करती थी। 6 मार्च 2023 को संत आदेश दास ने प्रार्थिया के मोबाईल फोन पर फोन कर बोला कि उनके गुरूजी जो 106 वर्ष के थे, उनकी मृत्यु पश्चात छोटे गुरूजी को उनका सोने का आभूषण मिला है, जिन्हें वे आपके पास रखवाना चाहते है तथा बदले में आश्रम के जीर्णाेधार हेतु आप तत्काल पन्द्रह लाख रूपए नगद हमें दे देवें तो बड़ा आभार होगा। दिनांक 16.03.2023 को संत आदेश दास ने मोबाईल फोन पर प्रार्थिया को फोन कर निवेदन किया कि आश्रम में हवन पूजन एवं स्वर्ण आभूषण के शुद्धिकरण हेतु रू. 35,000/- पैंतीस हजार फोन पे के माध्यम से भेज देवें जिस पर प्रार्थिया ने फोन पे के माध्यम से संत आदेश दास उदासी को 35,000/- रूपये भेज दिया। दिनांक 18.03.2023 को नागपुर जाकर आदेश दास उदासी के द्वारा प्रार्थिया को एक लाल कपडे में लिपटा दो सोने के बिस्कुट्स दिखाया तथा बताया कि प्रत्येक बिस्कुट लगभग 1-1 किलो के है, जिन्हें हम आपको देना चाहते है कहने पर प्रार्थिया ने 15,00,000 रूपये देकर दोनों बिस्कुट्स लेकर अपने पति के साथ वापस रायपुर आ गई। दूसरे दिन संत आदेश दास उदासी ने प्रार्थिया को फोन कर कहा कि 10 दिनों तक उक्त स्वर्ण बिस्कुट की सिद्धि करना है। अतः कपडे से बाहर नहीं खोलना तो प्रार्थिया ने वैसे ही किया। प्रार्थिया को संदेह होने पर बिस्कुट की सत्यता का परीक्षण कराया तब ज्ञात हुआ कि संत आदेश दास उदासी द्वारा दिया गया बिस्कुट सोने का नहीं है। इस प्रकार आरोपी संत आदेश दास उदासी द्वारा प्रार्थिया को सोने का नकली बिस्किट देकर नगदी 15,00,000/- रूपये प्राप्त कर ठगी किया गया, जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 200/23 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
ठगी की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए , प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी.नगर निरीक्षक कुमार गौरव साहू को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करते हुए आरोपी की उपस्थिति गोविंदगढ जिला अलवर राजस्थान में होना पाये जाने पर टीम के सदस्यों द्वारा राजस्थान के गोविंदगढ़ रवाना होकर आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी संत आदेश दास उदासी उर्फ भगत सिंह उर्फ भक्ति सिंह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ठगी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी संत आदेश दास उदासी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ठगी की नगदी रकम 80,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।