हिंदू राष्ट्र के पक्ष में सनकादिक महाराज. बोले जब पाकिस्तान हुआ था अलग तभी भारत बनना चाहिए था हिंदुराष्ट्र. विचारधारा अपनी होगी, राम सबके हैं
रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। भगवान राम किसी एक व्यक्ति के नहीं वह सबके भगवान है भले ही लोगों की विचारधारा अलग अलग हो मगर एक ही राम संपूर्ण ब्रह्मांड में बसे हुए हैं यह कहना है अनंत विभूषित सनकादिक महराज का जो रीवा के यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित 1008 कुण्डीय महा यज्ञ में शामिल होने के लिए आए हैं. दरअसल रीवा शहर में स्थित विश्वविद्यालय परिसर में 1008 कुण्डिय महा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए अनंत विभूषित सनकादिक महराज रीवा पहुंचे हैं इसके अलावा कार्यक्रम के आयोजन में बड़ी दूर दराज से संतो और साधुओं के आने की संभावना है जिसमें रासलीला और कथा प्रवचन भी किया जाना है.
राम महायज्ञ में मालपुआ और खीर का होगा भंडारा :
बताया जा रहा है कि राम महायज्ञ में सैकड़ो संत शामिल होंगे जिसमें रासलीला और प्रवचन का कार्यक्रम भी होगा वहीं कार्यक्रम में प्रतिदिन मालपुआ और खीर का भंडारा किया जाएगा. जिसे बनाने के लिए बाहर से हलवाई भी बुलाए गए हैं. तथा इस महायज्ञ को लेकर लोगों में अपार उत्साह देखने को मिला रहा है. वहीं राजस्थान के कारीगर यजशाला का निर्माण करने में जुटे हुए हैं.
सनकादिक महराज ने बताई श्री राम कथा आयोजन की रूपरेखा :
सनकादिक महाराज ने सोमवार को कार्यक्रम की रूपरेखा बताने को लेकर पत्रकारों से चर्चा की है जिसमें उन्होंने बताया कि रीवा की धरती में पहली बार 1008 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ आगामी 7 दिसम्बर से होने जा रहा है जो 15 दिसम्बर को विशाल भण्डारे के साथ समाप्त होगा. तथा यज्ञ से पहले 7 दिसम्बर को यज्ञस्थल झलबदरी धाम झुरहा बाबा आश्रम विश्वविद्यालय के समीप से सुबह 8 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी. उन्होने बताया कि इस कलश यात्रा में हजारों हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. हजारों पुरुष सफेद धोती और कुर्ते में रहेंगे जबकि महिलाएं पीले रंग की साड़ी पहनकर कलश लेकर चलेंगी. कलश यात्रा का जगह, जगह स्वागत भी किया जाएगा.
हिंदु राष्ट्र के पक्ष में सनकादिक महराज :
इस दौरान महायज्ञ को लेकर बातचीत करते हुए सनकादिक महराज ने हिन्दू राष्ट्र को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि विभाजन के दौरान धर्म के आधार पर पाकिस्तान को मुस्लिम राष्ट्र का दर्जा दिया गया था तभी भारत को भी हिन्दू राष्ट्र का दर्जा मिलना चाहिए था परंतु जो तब नहीं हो सका उसे अब करने की कोशिश में तमाम हिन्दू समाज जुटा हुआ है. सनकादिक महराज ने हिन्दू एकता को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए हैं जिसमें उन्होंने कहा कि हिंदू कभी अलग नहीं हुआ वह हमेशा से एक था और एक ही रहेगा इसके उन्होने कहा की विचारधारा भले ही किसी की अलग हो. भगवान राम सबके हैं
7 जगतगुरू, 121 महामंडलेश्वर राम कथा महायज्ञ में होंगे शामिल :
रीवा के झलबदरी आश्रम में 7 दिसंबर से आयोजित होने जा रहे 1008 कुंडीय श्री राम कथा महायज्ञ में शामिल होने आए सनकादिक महराज ने पत्रकारवार्ता करते हुए जानकारी दी उन्होने बताया की अगामी 7 दिसंबर से श्री राम महायज्ञ का अयोजन शुरू होगा जो 15 दिसंबर तक चलेगा. देश के विभिन्न प्रांतो से संत महात्मा महायज्ञ में शामिल होंगे जिसमे 7 जगतगुरु, 121 महामंडलेश्वरो के शामिल होने की संभावना है. स्वामी राम मनोहर दास रामकथा का वाचन करेगें. साथ ही व्रंद्वावन की मंडली के द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा. 200 क्विंटल हवन सामग्री तैयार होगी, 200 टीन देशी घी से हवन का अयोजन होगा. इसके अलावा अखण्ड भंडारे का भी अयोजन किया जाएगा