छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरहमर प्रदेश/राजनीति
न्यू ईयर पर साय सरकार का तोहफा, कई आईएएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन
रायपुर। साय सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों को नए साल से पहले प्रमोशन का तोहफा दिया है. जारी आदेश अनुसार, 30 आईएएस अफसरों को प्रमोशन मिला है. 2012 बैच के 10 अफसरों को जहां सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है. जनसंपर्क आयुक्त रवि मित्तल सहित 18 अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान दिया गया है. वहीं 2021 बैच के दो अफसरों को वरिष्ठ वेतनमान मिला है.