राजनांदगांव। संसद परिसर में धक्का-मुक्की के मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ किए गए एफआईआर के विरोध में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसियों ने राजनांदगांव शहर में रैली निकाली और इस मामले में झूठी एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री के बयान से ध्यान भटकाए जाने की बात कही।
संसद परिसर में भाजपा सांसदों के साथ राहुल गांधी द्वारा कथित धक्का-मुक्कि के मामले को लेकर उन पर दर्ज किए गए एफआईआर के खिलाफ कांग्रेसियों ने कड़ा आक्रोश जताते हुए शहर में रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से कांग्रेस जनों ने गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी को आडे़ हाथों लिया है। रैली को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने कहा बाबा साहब अंबेडकर पर टिप्पणी के मामले से ध्यान भटकने भाजपा द्वारा राहुल गांधी पर झूठा एफआईआर कराया गया है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर से छाबड़ा ने कहा कि लोकसभा में जो घटना हुई है उसमें राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसके खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर टिप्पणी किए जाने का नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कड़ा विरोध कर रहे थे, इसलिए जानबूझकर भाजपा सांसदों के द्वारा विवाद कराया गया और झूठ रिपोर्ट दर्ज किया गया।
कांग्रेस द्वारा किए गए प्रदर्शन के माध्यम से राहुल गांधी पर की गई एफआईआरा को वापस लेने की मांग की गई। वहीं शहर में कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ो कांग्रेसी शामिल हुए। इस दौरान केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया गया।