विश्वकप जीत के बाद रोहित-विराट का टी-20 से संन्यास
स्पोर्ट डेस्क। विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। भारत को अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब दिलाने के बाद रोहित ने ये फैसला किया। इसी खिताबी जीत के बाद विराट ने भी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास लिया।
विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल में मैन ऑफ द मैच बने। इस अवॉर्ड को लेने के बाद उन्होंने कहा कि फाइनल मैच उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच है। रोहित ने हालांकि विराट के एलान के कुछ देर बाद अपने संन्यास का एलान किया।
मैं भी ले रहा हूं संन्यास
खिताब जीत के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था। रोहित ने कहा, “ये मेरा भी आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे अच्छा पल नहीं हो सकता। मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया। मैंने अपने करियर की शुरुआत भी इसी फॉर्मेट से की थी। मैं यही चाहता था। मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता था। मैं काफी शिद्दत से ये जीत चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मेरे लिए ये काफी भावुक पल है। मैं अपने जीवन में इस खिताब के लिए काफी उत्सुक था। इस बात से खुश हू्ं कि ये खिताब जीत सका।”
रोहित का टी20 करियर
रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं। वह टी20 में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में पांच शतक लगाए हैं। रोहित ने दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है।