big breaking : रायगढ़ बैंक में करोड़ों रुपए के लुटेरे रामानुजगंज में कैश और सोना के साथ गिरफ्तार

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के अंतरराज्यीय चेक पोस्ट नाका रामानुजगंज में रात तकरीबन 1 बजे बलरामपुर पुलिस ने रायगढ़ में हुये एक्सिस बैंक डकैती के तीन आरोपियों को करोड़ों रुपए कैश और सोना के साथ गिरफ्तार किया है l लूट के रकम को लेकर आरोपी झारखंड भागने के फिराक में थे l पुलिस ने आरोपियों के नाम का खुलासा अभी नहीं किया है l बताया जा रहा है कि ये झारखंड के प्रोफेशनल डकैत थे , इसमें मास्टर माइंड कोन है, क्या क्या हथियार थे, कितने लोग शामिल थे, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है l

एक झारखंड नंबर क्रेटा कार भी जब्त

बताया जा रहा है कि ट्रक के आगे आगे एक झारखंड के नंबर की कार चल रही थी। वाहनों के सघन चेकिंग और भारी भीड़ होने का फायदा उठाकर कार सवार कुछ आरोपी फरार हो गए। पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपियों की जानकारी जुटाने में लग गई है l

Exit mobile version