हमर प्रदेश/राजनीति
छत्तीसगढ़ की नदियां रेत चोरों के हवाले, सरकार है दोषी- बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन आज पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नदियों रेत चोरों के हवाले कर दिया गया है छत्तीसगढ़ नदियों का सीना चीर के वे लूट मचा रखे हैं। रेत खदान में छत्तीसगढ़ की तीन बेटियां समा जाती है यह सरकार उनकी हत्या की दोषी है।
इस सरकार के राज में कोई खुश नहीं है। विधायक ,मंत्री के ऊपर जान से मारने का आरोप लगाता है। यह सरकार गरीबों को मकान नहीं दे पा रही है यह सरकार गरीबों नल नहीं लगा पा रही है।
मोहन मरकाम जी, आप तो इसी सदन में सरकार पर डीएमएफ के पैसे में घोटाला करने का आरोप लगा रहे थे। राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्तुत कर सदन छोड़ चले गये थे। फिर क्या मजबूरी थी कि आप 3 माह के लिए झुनझुना पकड़ने तैयार हो गये।