रीवा को स्पोर्ट्स काम्पलेक्स की मिलेगी सौगात, 23 जुलाई को होगा लोकार्पण

अखिल भारतीय रीवा गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन

रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा शहर में महानगर की तर्ज पर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निर्माण पूर्ण हो चुका है। आगामी 23 जुलाई को स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के लोकार्पण के साथ ही रीवा को एक और सौगात मिल जाएगी। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि आईटीआई के बगल में 847.57 लाख रुपए की लागत से विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निर्माण किया गया है। स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में 400 मीटर के रनिंग ट्रैक के साथ फुटबाल ग्राउण्ड बनाया गया है तथा इनडोर खेल के तौर पर बैडमिंटन, जूडो-कराते, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग व अत्याधुनिक जिम की सुविधा भी रहेगी। लोकार्पण अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम में 7 हजार लोगों की बैठने की क्षमता है। इस स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का संचालन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा।

श्री शुक्ल ने बताया कि स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के लोकार्पण अवसर पर अखिल भारतीय रीवा गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले फुटबाल टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर की टीमें भाग लेगी तथा रीवावासी फुटबाल खेल का पूरा आनंद ले सकेंगे। प्रतियोगिता में पूल ए में एलएनआईपी ग्वालियर व देल्ही यूनाइटेड क्लब के बीच 23 जुलाई को शाम 7.30 बजे से उद्घाटन मैच होगा। जबकि 24 जुलाई को पंजाब पुलिस जालंधर व यंग ब्वायज एफसी अकोला के बीच अपरान्ह 2 बजे से एवं तमिलनाडु पुलिस व इलाइट फुटबाल क्लब जयपुर के बीच शाम 5 बजे से तथा रीवा इलेवन व परम फुटबाल क्लब जम्मू कश्मीर के बीच शाम 7.30 बजे से फुटबाल मैच खेला जाएगा। इसी प्रकार 25 जुलाई को शाम 5 बजे से यंग ब्वायज अकोला व एलएनआईपी ग्वालियर तथा शाम 7.30 बजे से देल्ही यूनाइटेड क्लब व पंजाब पुलिस जालंधर के बीच मैच होगा। जबकि 26 जुलाई को शाम 5 बजे से इलाइट फुटबाल क्लब जयपुर एवं परम फुटबाल क्लब जम्मू कश्मीर के बीच तथा शाम 7.30 बजे से तमिलनाडु पुलिस व रीवा इलेवन के बीच मैच खेला जाएगा। फुटबाल टूर्नामेंट में 27 जुलाई यंग ब्वायज एफसी अकोला व देल्ही यूनाइटेड क्लब के बीच शाम 5 बजे से तथा एलएनआईपी ग्वालियर व पंजाब पुलिस जालंधर के बीच शाम 7.30 बजे से तथा 28 जुलाई को इलाइट फुटबाल क्लब जयपुर एवं रीवा इलेवन के बीच शाम 5 बजे से तथा तमिलनाडु पुलिस व परम फुटबाल क्लब जम्मू कश्मीर के बीच शाम 7.30 बजे से फुटबाल का मैच आयोजित होगा। पूल ए का सेमीफाइनल 29 जुलाई को शाम 5 बजे से तथा पूल बी का सेमीफाइनल 29 जुलाई को शाम 7.30 बजे से आयोजित किया गया है। फाइनल मैच 30 जुलाई को शाम 4 बजे से होगा।

Exit mobile version