रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। रीवा के शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविधालय में आज निशुल्क महिला कैंसर शिविर का अयोजन किया गया है, नेशनल हॉस्पिटल एवं भारतीय रेडक्रास सोसाइटी द्वारा शिविर का अयोजन किया गया। जहा महिलाओ व कालेज की छात्राओं की निशुल्क कैंसर जॉच की गई, शिविर में 75 महिलाओ की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें 3 कैंसर सस्पेक्ट मिले है।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुल्क ने शिविर को लेकर नेशनल हॉस्पिटल को बधाई देते हुए कहा की कैंसर की बीमारी बड़ी घातक व पीड़ा दायक होती है, इसलिए इस बीमारी के ईलाज के लिए बीमारी को समय पर पकड़ना होता है। रीवा में एक बृहद माउथ एवं चेस्ट कैंसर शिविर का अयोजन किया गया था, करीब 1 लाख़ लोगो की स्क्रीनिंग की गई थीं, जिसमें 134 कैंसर ग्रसित मरीज मिले थे, समय समय पर स्वास्थय परीक्षण कराने से कैंसर सहित अन्य बीमारियों का पता समय पर चल पाता है, जिनका की ईलाज भी संभव होता है, उन्होंने कहा की रीवा मेडिकल कालेज मे जल्द ही निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है, जिसमें नई कैंसर यूनिट का निर्माण पूरा होते ही 32 करोड़ रुपए की लागत से अति आधुनिक मशीन लगाई जाएगी। और एक बेहतर कैंसर हॉस्पिटल बनकर तैयार होगा, साथ ही करोड़ों की लागत से यहां के अस्पतालो को मैडिकल हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इस दौरान डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने कहा की पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ सबसे पहले रीवा के रोगी को मिला है।
आयोजित कार्यक्रम मे प्रेस क्लब रीवा के अध्यक्ष अजय सिंह की विशेष मौजूदगी रही, वहीं समारोह का समापन कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ विभा श्रीवास्तव द्वारा आभार प्रदर्शन से हुआ। समारोह का संचालन डॉ अमरजीत सिंह ने किया। समारोह में अधिवक्ता राजभान सिंह, समाजसेवी परमजीत सिंह डंग, पत्रकरगण, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण तथा महाविद्यालय में छात्राएं उपस्थिति रही।