विकास पर्व पर रीवा विधायक ने किया 78 लाख रुपए की लागत से सड़क मजबूतीकरण कार्य का भूमिपूजन
रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा शहर के वार्ड क्रमांक 7 बोदाबाग कालोनी में विकास पर्व पर 78 लाख रुपए की लागत से कायाकल्प अभियान के तहत सीमेंट कंक्रीट सड़क का मजबूतीकरण कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने मुख्य अतिथि के तौर पर कहा कि बोदाबाग कालोनी शहर की पुरानी कालोनियों में है। इसके अंदर की सड़कें सीवर लाइन पड़ने के कारण खराब हो गई थीं। अब शासन द्वारा प्रदत्त मजबूतीकरण की राशि से इन सड़कों का कायाकल्प कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बोदाबाग कालोनी एवं सिविल लाइन में सड़क व नाली का कार्य कराया गया है। रीवा शहर के सभी मोहल्लों व वार्डों में आंतरिक सड़कों को दुरूस्त करने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। श्री शुक्ल ने रीवा जिले व शहर के विकास के अपने संकल्प को दोहराया। उल्लेखनीय है कि आईटीआई के सामने से प्रहलाद सिंह के घर होते हुए पम्मी के घर से भाटिया जी के घर तक तथा केव्हीएम स्कूल के सामने होकर लाड़ली पार्क व केव्हीएम स्कूल से भाटिया जी के घर तक 1700 मीटर लंबाई तथा 5 मीटर चौड़ाई की सड़क मजबूतीकरण कार्य 78 लाख रुपए से कराया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय एवं वार्ड के पूर्व पार्षद शिवदत्त पाण्डेय तथा बड़ी संख्या में मोहल्लावासी उपस्थित रहे।