रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर डभौरा एसडीओपी विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जवा थाना प्रभारी गीतांजली सिंह ने जवा में संचालित बैंक की सुरक्षा व्यवस्था, बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, बैंक के ग्राहक किसी प्रकार की ठगी का शिकार न हो, बैंक में लगे सुरक्षा अलार्म सिस्टम ठीक ढंग से काम कर रहे है अथवा नहीं, इसे अपनी उपस्थिति में चेक करवाया।थाना प्रभारी जवा गीतांजली सिंह और उनकी पुलिस टीम ने जिन बैंक में गार्ड नहीं पाए गए, उन बैंक प्रबंधकों को सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने के साथ ही सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए और बैंक के निकासी और प्रवेश द्वार,सीसीटीवी कैमरे की जानकारी ली।
जवा में पुलिस द्वारा बैंक के साथ ही एटीएम की भी सुरक्षा का जायजा लिया।। वहीं बिना काम के बैंक में मौजूद लोगों से पुलिस ने पूछताछ के बाद बाहर का रास्ता दिखाया। संदिग्ध रूप से बैंक में मौजूद लोगों की पुलिस ने तलाशी ली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए। थाना प्रभारी गीतांजली सिंह ने बताया कि पुलिस ने बैंक अधिकारियों को जांच के दौरान समझाइश दी कि बैंक की सुरक्षा में पाए गए कमियों को जल्द दुरुस्त कराएं, जिन बैंकों में गार्ड नहीं हैं, उन शाखा प्रबंधकों को जल्द ही सुरक्षा गार्ड रखने के निर्देश दिए हैं।
जवा थाना प्रभारी गीतांजली सिंह ने फुटेज पर हर समय निगरानी रखने कहा
वही थाना प्रभारी गीतांजली सिंह ने जवा बाजार में स्थित यूनियन बैंक माध्यंचल बैंक के अधिकारियों से मुलाकात कर बैंक के सामान्य कामकाज की जानकारी ली और उन्हें बैंक के बाहर और सड़क तक फोकस करने सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने और सीसीटीव्ही फुटेज पर हर समय निगरानी रखने को कहा है। बैंक की सुरक्षा व ग्रामीण किसी प्रकार की ठगी का शिकार न हो, इसकी रोकथाम समेत सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पुलिस बैंकों की जांच कर रही है। बैंकों में आगजनी से बचाव के उपकरणों का भी जायजा लिया गया। बैंकों के शाखा प्रबंधकों व स्टाफ के साथ सुरक्षा पर चर्चा कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकार से औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा।