रात्रि 8 बजे से राष्ट्रीय राजमार्ग में आवाजाही पर 28 तक लगी पाबंदी, नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू, पुलिस अलर्ट

0 कोंटा, सुकमा , राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बलों के जवान तैनात

सुकमा @ बालक राम यादव। नक्सलियों ने 21 से 27 सितंबर तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। नक्सलियों की चेरला शबरी एरिया कमेटी के हवाले से जारी पर्चे में शहीदी सप्ताह मनाने के ऐलान के बाद आंध्रप्रदेश पुलिस सतर्क हो गई है। आंध्रप्रदेश के एटापाका और तेलंगाना के चेरला के पास नक्सलियों ने पोस्टर लगाए हैं,जिसमें तेलुगू भाषा में नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। शहीदी सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात 8 बजे से सुबह 6बजे तक आवागमन बंद रखने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में अब रात में लोग छत्तीसगढ़ से आंध्रप्रदेश व तेलंगाना की यात्रा नहीं कर पाएंगे। इस बंद का सीधा असर तेलंगाना के हैदराबाद से छत्तीसगढ़ के जगदलपुर रात में चलने वाली टीएसआरटीसी की करीब 10 और जगदलपुर से हैदराबाद तक जाने वाली करीब 5 बसों पर असर पड़ेगा।

नक्सलियों ने बीते साल बस में लगा दी थी आग नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के दौरान आंध्रप्रदेश पुलिस ने जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक चिंतुर से भद्राचलम और भद्राचलम से कुन्नावरम तक सड़क मार्ग को रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रखा जाएगा। बीते साल नक्सलियों ने बंद के दौरान जैपुर से हैदराबाद के लिए निकली एक निजी ट्रैवल्स की बस को चट्टी से करीब 10 किमी दूर रोककर यात्रियों को उतार दिया और आग लगा दी थी। बड़े कैडर के नक्सलियों की गिरफ्तारी से नाराजगी बताया ये भी जाता है कि हाल में नक्सलियों के बड़े कैडर के नेताओं के गिरफ्तार होने और कईयों के सरेंडर करने के अलावा मुठभेड़ों में नक्सलियों को मार गिराने से नाराज नक्सली शहीदी सप्ताह के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

Exit mobile version