समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं के लंबित आवेदन निराकृत करें – कलेक्टर

0 स्वरोजगारियों के आवेदन पत्र दर्ज कराने के लिए 14 और 15 जुलाई को लगेंगे शिविर

रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों तथा टीएल पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सभी आवेदन पत्र निराकृत करें। लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, श्रम विभाग तथा राजस्व विभाग में बड़ी संख्या में आवेदन पत्र लंबित हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लाड़ली बहना योजना के आवेदनों का निराकरण कराएं। यदि किसी अपात्र महिला ने आवेदन दिया है अथवा शिकायत दर्ज कराई है तो उसे अमान्य करते हुए प्रकरण निराकरण करें।

सभी एसडीएम सीमांकन के लंबित 81 आवेदन पत्र दो दिवस में निराकृत कराकर प्रतिवेदन दर्ज करें। सीएम हेल्पलाइन में भी ऊर्जा विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, श्रम विभाग, खाद्य विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग में बड़ी संख्या में आवेदन पत्र लंबित हैं। इन पर तत्परता से कार्यवाही करें। एसडीएम मऊगंज और हनुमना आगामी तीन दिवसों में विकासखण्ड स्तर पर बैठक आयोजित कर पीएचई विभाग के लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करें। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में भी 500 से अधिक आवेदन पत्र लंबित हैं। इनमें से माँग आधारित तथा योजनाओं से संबंधित आवेदन पत्रों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग माँग आधारित शिकायतों को बंद कराएं।

कलेक्टर ने कहा कि अपर कलेक्टर वाणिज्यिक कर अधिकारी को आगामी बैठक से नियमित रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि 22 जुलाई को रोजगार दिवस आयोजित किया जा रहा है। स्वरोजगारियों के प्रकरण तैयार करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सभी ग्राम पंचायतों को शामिल करते हुए जनपद स्तर पर शिविर लगाएं। इन शिविरों में उद्योग, पिछड़ावर्ग कल्याण, आदिमजाति कल्याण, आजीविका मिशन, ग्रामोद्योग, मछली पालन, उद्यानिकी आदि के अधिकारी शामिल होकर विभागीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। प्रत्येक ग्राम पंचायत से उद्यम क्रांति योजना से कम से कम तीन आवेदकों के आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से भरवाएं। दर्ज आवेदन पत्रों को जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक समय सीमा में निराकृत कराकर रोजगार मेले में हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान का वितरण कराएं।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि उप संचालक कृषि तथा महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक खाद एवं बीज का पर्याप्त भण्डारण तथा नियमित वितरण सुनिश्चित करें। जिले में 2100 टन डीएपी उपलब्ध है। यूरिया की अतिरिक्त माँग तत्काल करें। सभी सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद भण्डारित कराएं। जिले में पिछले दो दिनों से वर्षा का क्रम जारी है। मौसम विभाग द्वारा आगामी 7 दिवसों तक वर्षा की चेतावनी दी गई है। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में सतत निगरानी रखें। बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव में विशेष निगरानी रखें। एसडीएम त्योंथर तथा एसडीएम हुजूर वर्षा की स्थिति पर सतत निगरानी रखें। किसी भी तरह की आपात स्थिति होने पर आवश्यक प्रबंध करते हुए तत्काल सूचना दें। आयुक्त नगर निगम रीवा शहर के सभी प्रमुख नालों की साफ-सफाई तथा जल भराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। अभी से तैयारी कर लेंगे तो आमजनता को परेशानी से बचाया जा सकता है।

कलेक्टर ने कहा कि उपायुक्त सहकारिता गोविंदगढ़ की मछुआ सहकारी समिति की जाँच कर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करें। आवश्यक होने पर समिति का पुनर्गठन कराएं। सहायक संचालक मछली पालन प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तथा विभागीय योजना के प्रकरण लक्ष्य के अनुसार तैयार कराएं। कलेक्ट्रेट सभागार में 12 जुलाई को प्रात: 11 बजे से आयोजित बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त की समीक्षा बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें। इस बैठक के बाद सार्वजनिक वितरण प्रणाली की भी समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर ने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग के लिए बनाए गए ई समीक्षा पोर्टल पर सभी निर्माण कार्यों की जानकारी दर्ज कराने के निर्देश दिए। आगामी सप्ताह से पोर्टल के माध्यम से ही विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवड़े, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version